स्टार्टअप Ultraviolette Automotive की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक F77 लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: zig wheels
बेंगलुरु के स्टार्टअप Ultraviolette Automotive ने नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक F77 लॉन्च की। 152 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाली बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपए है। बाइक 3 मॉडल्स F77 स्टैंडर्ड, F77 रिकॉन और F77 स्पेशल में लॉन्च हुई। सिंगल चार्ज पर यह बाइक 307 किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी इस बाइक की डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु में जनवरी 2023 से करना शुरू कर देगी।