Spotify के संस्थापक ने दी हेल्थकेयर इंडस्ट्री में दस्तक, नया स्टार्टअप किया लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Health Investor
Spotify के संस्थापक डेनियल ईक ने स्वीडन में NEKO Health नाम से नया स्टार्टअप लॉन्च किया। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बॉडी स्कैन करता है। हेजलमार निल्सन सह-संस्थापक और सीईओ हैं। चार साल तक चली रिसर्च और डेवलपमेंट के बाद अब स्टार्टअप को ऑफिशियली लॉन्च किया गया। दोनों ने 2018 में एचजेएन एसवीराइज और अब नीको हेल्थ की स्थापना के बाद कुल 30 मिलियन पाउंड की फंडिंग हासिल की है।