स्पेसशिप नेप्च्यून कराएगा वायुमण्डल की सैर, कैप्सूल बैलून बना रहा स्टार्टअप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एक स्पेस टूरिज्म स्टार्टअप बहुत जल्द लोगों का अंतरिक्ष में घूमने का सपना पूरा करेगा। स्टार्टअप 'स्पेस पर्सपेक्टिव' बना रहा है। जो पर्यटकों को कैप्सूल बैलून में वायुमण्डल की सैर कराएगा। जिसका नाम 'स्पेसशिप नेप्च्यून' है। इसमें एक समय में 9 लोग बैठ सकते हैं। ये पूरी यात्रा 6 घंटे की होगी। 6 घंटे घूमने का किराया 96 लाख रुपए होगा। 2-2 घंटे वायुमण्डल तक पहुंचने और उतरने में लगेंगे।