Skillbee ने प्रवासी मजदूरों को नौकरी देने के मकसद से जुटाए 3.2 मिलियन डॉलर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: bizpreneurme
प्रवासी मजदूरों को नौकरी देने के लिए Skillbee ने 3.2 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई। एक्सेस ब्रिज वेंचर्स और वामडा कैपिटल और भारत फाउंडर्स फंड की तरफ से फंडिंग मिली। स्टार्टअप अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से काम पर रखने वाली कंपनियों की संख्या को दोगुना करने के लिए पैसा खर्चेगा। स्टार्टअप का दावा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के रूप में 5 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर हैं।