शाहिद और मीरा ने किया योग स्टार्टअप सारवा में निवेश
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
योगी से उद्यमी बने सर्वेश शशि के योग और वेलनेस स्टार्टअप ‘सारवा’ में अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा ने निवेश किया है। मलाइका अरोड़ा भी सारवा में निवेश कर चुकी हैं। शाहिद की फिटनेस से कई लोग प्रेरित हैं, जबकि मीरा ऑर्गेनिक खानपान की समर्थक रहीं हैं। वैश्विक स्तर पर योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए जेनिफर लोपेज, एलेक्स रोड्रिगेज जैसी हस्तियां कार्य कर रही हैं।