SquadStack ने जुटाया करीब 140 करोड़ रुपए का फंड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
SquadStack ने मौजूदा निवेशकों Chiratae Ventures और Blume Ventures के साथ, Bertelsmann India Investments के नेतृत्व में Series B राउंड में करीब 140 करोड़ जुटाए हैं। स्टार्टअप नए फंड का इस्तेमाल टीम के विस्तार के लिए करेगा। स्टार्टअप की बिक्री विशेषज्ञों के आधार को बढ़ाने की भी योजना है। 2017 में स्थापित, स्क्वाडस्टैक किसी भी व्यक्ति को, कहीं भी कुशल काम तक पहुंच प्रदान करने के लिए काम करता है।