Refillable स्टार्टअप : आपके सभी होम केयर उत्पादों के लिए भारत का पहला ई-रीफिल ट्रक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर Refillable स्टार्टअप के बारे में जानेंगे; जो पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित है। आमतौर पर हम प्लास्टिक बॉटल्स को इधर-उधर फेंक देते हैं। लेकिन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में Refillable, एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो ई-ट्रक के जरिए होम केयर लिक्विड प्रोडक्ट्स की रिफिलिंग करता है। यह एक पोर्टेबल सुविधा स्टोर जैसा है। ये ईको-फ्रेंडली तरीके से विभिन्न ब्रांडों के होम केयर लिक्विड प्रोडक्ट्स की रिफिलिंग करता है।