रणवीर सिंह ने इस स्टार्टअप में किया अपना पहला इन्वेस्टमेंट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: anytv news
रणवीर सिंह ने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांड शुगर कॉस्मेटिक्स में निवेश किया। स्टार्टअप ने 2015 में शुरुआत की और 2017 में ऑफलाइन ट्रेडिंग शुरू की। आज यह ब्रांड देश भर में 45,000 से अधिक रिटेल टच पॉइंट्स पर उपलब्ध है और सालाना 550 करोड़ रुपये से अधिक का टर्नओवर है। शुगर कॉस्मेटिक्स ने जून में एल कैटरटन के एशिया फंड के नेतृत्व में सीरीज डी फंडिंग में 50 मिलियन डॉलर जुटाए थे।