Pluckk ने किया रेडी-टू-ईट मील किट प्लेटफॉर्म KOOK का अधिग्रहण
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
मुंबई और बेंगलुरु में फूडटेक स्टार्टअप Pluckk ने 1.3 मिलियन डॉलर और इक्विटी डील में रेडी-टू-ईट मील किट प्लेटफॉर्म KOOK का अधिग्रहण किया। बता दें, अधिग्रहण से Pluckk का मील किट बाजार में प्रवेश हुआ है, जिसके 2025 तक 31.5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। KOOK के सह-संस्थापक का अनुमान है कि भारत में रेडी-टू-ईट मील किट का बाजार 2025 तक लगभग 1 बिलियन डॉलर का हो जाएगा।