चयनित हुए 1 हजार छात्रों के स्टार्टअप तो 3 साल में मिलेंगे 30 लाख रुपये
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
इस हफ्ते अंबेडकर सोशल इनोवेशन इन्क्यूबेशन मिशन के तहत स्टार्टअप योजना आएगी। जिसके तहत दिव्यांग और एससी युवाओं को भी अब स्टार्टअप सेलेक्शन मिलेगा। 1,000 छात्रों को 3 साल के लिए स्टार्टअप में 30 लाख रुपये मिलेंगे। अब तक स्टार्टअप शुरू करने को छात्र खुद पैसा लगाते थे। बता दें देश के किसी भी तकनीकी उच्च शिक्षण संस्थान, बिजनेस व मैनेजमेंट स्कूल के छात्र योजना का लाभ उठा सकते हैं।