स्टार्टअप से मिला एक लाख 87 हजार लोगों को रोज़गार – केंद्र सरकार
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
2016 से शुरू स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के तहत अब तक 18861 नई कंपनियों को मंजूरी दी गई है। साथ ही इस वर्ष मई माह में 814 स्टार्टअप को मान्यता दी गई है। यह जानकारी औद्योगिक संवर्धन विभाग एवं आंतरिक व्यापार सचिव रमेश अभिषेक ट्वीट के जरिये दी। इन स्टार्टअप से एक लाख 87 हजार लोगों को रोज़गार मिला है।। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार को मिलाकर यह आंकड़ा 5.6 लाख है।