स्टार्टअप में निवेश करने पर अब नहीं देना होगा एंजल टैक्स
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग के सचिव रमेश अभिषेक ने बताया कि बजट में स्टार्टअप में निवेश को एंजल टैक्स से पूरी तरह छूट दी गई है। इस कदम से उभरते उद्योगपतियों को प्रोत्साहन मिलेगा। अभी तक 19,710 स्टार्टअप पंजीकृत हुए हैं। इसमें से 540 ने एंजल छूट का लाभ उठाया है। गत फरवरी में 25 करोड़ रुपये तक के निवेश पर एंजल टैक्स में छूट दी गई थी।