अब रेगिस्तान में भी फल-सब्जी उगाएगा UAE, इस तकनीक का करेगा इस्तेमाल
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
UAE के वैज्ञानिकों ने लॉकडाउन के दौरान रेत में तरबूज-लौकी जैसे फल-सब्जियां उगाई हैं। दरअसल, लिक्विड नैनोक्ले यानि कि गीली चिकनी मिट्टी की पद्धति का इस्तेमाल कर यह सफलता हासिल की गई है। यह एक तरह से मिट्टी को पुनर्जीवित करने का तरीका है, इससे पानी के इस्तेमाल में 45% कमी आएगी। यूएई ने इस पद्धति का इस्तेमाल कर एक फैक्ट्री लगाने और इसका व्यावसायिक उपयोग शुरू करने का एलान किया है।