स्टार्ट-अप्स अपने स्तर पर बांट सकेंगे 60% तक की हिस्सेदारी के शेयर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सेबी ने स्टार्ट-अप्स को शेयर बाजार में लिस्ट कराने के लिए काफी नए कदम उठाए हैं। अब स्टार्ट-अप्स अपने स्तर पर 60% तक की हिस्सेदारी के शेयर बांट सकेंगे। इससे पहले स्टार्ट-अप्स के पास ये अधिकार नहीं था। इसके अलावा प्री-इश्यू कैपिटल के 25% हिस्से को होल्डिंग श्रेणी में रखने की सीमा घटाकर एक साल की गई। पहले ये सीमा 2 साल थी। हालांकि, इसमें प्री-इश्यू की हिस्सेदारी 10% थी।