MSMEs अब कहलाएंगे उद्यम; 1 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कोई डॉक्यूमेंट जरूरी नहीं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
MSMEs मिनिस्ट्री ने MSMEs के Classification और Registration के लिए Guidelines का एक संयुक्त Notification जारी किया। जिसके मुताबिक, अब देशभर के MSMEs उद्यम कहलाएंगे। यही नहीं, अब MSMEs के Registration के लिए किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी। केवल Declaration के आधार पर Online Registration हो जाएगा। Registration के वक्त कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। ये नए नियम 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे।