90 मिनट में N95 मास्क को नष्ट करेगी 'चक्र डिकोव' डिवाइस
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने ऐसा डिवाइस बनाया है, जो 90 मिनट में N95 मास्क को नष्ट करेगी। इस डिवाइस का नाम 'चक्र डिकोव' रखा गया है। इस डिवाइस को कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में मास्क पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की उच्च विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा 'चक्र डिकोव' का शुभारंभ किया गया है।