Pickrr ने 12 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Inc 42
Pickrr ने आईआईएफएल, एमिकस कैपिटल, अन्य के नेतृत्व में 12 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई। डेक्सटर कैपिटल द्वारा प्रबंधित इस दौर में मौजूदा निवेशकों ओमिडयार नेटवर्क इंडिया और गिल्ड कैपिटल ने भी भाग लिया। पिकर ईकॉमर्स विक्रेताओं और डी2सी ब्रांडों के लिए एंड-टू-एंड, प्लग-एंड-प्ले लॉजिस्टिक्स समाधान है, जो ग्राहकों को भारत में कहीं से भी उत्पादों को शिप करने के लिए है। 2021 में ऑर्डर में 3 गुना उछाल दिखा।