ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों की मदद कर रहा लर्निंग मैटर्स स्टार्टअप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
तारा, गौरी महेश और सरस राममूर्ति लर्निंग मैटर्स नाम के एक स्टार्टअप के माध्यम से लाखों ग्रामीण और दूरस्थ छात्रों की मदद कर रहे हैं। 2016 में शुरु किए गए लर्निंग मैटर्स का पगला प्रोडक्ट केंगिन था, जो डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म है। यह कॉन्सेप्ट बताता है और शिक्षण और सीखने के अनुभव को ट्रांसफॉर्म करता है। इसमें दुनिया भर के लर्निंग वीडियो को भारतीय भाषाओं में देखा जा सकता है।