वैश्विक ब्रांडों को ग्राहकों तक पहुंचा रहा है जोधपुर के छात्र का स्टार्टअप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
आईआईटी जोधपुर से स्नातक करने वाले शशांक ने मई 2016 में बेंगलुरु से PushOwl नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया। यह स्टार्टअप ऑनलाइन व्यवसायों को पुश नोटिफिकेशन के जरिए ग्राहकों के साथ जुड़ाव रखने के लिए डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। वर्तमान में PushOwl के पास 700,000 डॉलर के एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू के साथ 10,186 ग्राहक हैं। माइक्रोसॉफ्ट में काम करने के दौरान शशांक को यह आईडिया आया था।