स्पैम कॉल से बचने के लिए भारतीय स्टार्टअप ने बनाई वर्चुअल फोन नंबर सर्विस Doosra
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हैदराबाद के आदित्य ने Doosra नामक स्टार्टअप शुरू किया। Doosra ऐप के ज़रिए अपना फ़ोन नंबर एंटर करके आप एक नया वर्चुअल नंबर पा सकते हैं। आप किसी को भी ये नंबर देकर स्पैम कॉल से आसानी से बच सकेंगे क्योंकि ये नंबर आपके असल मोबाइल नंबर से अलग होगा। ये खास तौर पर महिलाओं की प्राइवेसी के लिए मददगार हो सकता है। बता दें एंड्रॉयड और आईफ़ोन में Doosra ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।