IIT मद्रास ने विषैले फार्मास्यूटिकल कचरों की सफाई के लिए विकसित की वैज्ञानिक तकनीक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
IIT मद्रास और जर्मन शोधकर्ताओं ने एक को-कंपोजिटिंग का निर्माण किया है। यह विषैले फार्मास्यूटिकल कीचड़ को साफ करने के काम आएगा। अध्ययन के आधार पर भारत के विभिन्न गांवों में पहले से ही कंपोस्टिंग सुविधाओं की स्थापना की गई है, जिनके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को पूरा करने वाली खाद 20 दिनों में प्राप्त की जा सकती है। को-कंपोजिंटिंग का प्रयोग कर विषैले वेस्टवाटर कीचड़ को शोधित किया जा सकता है।