आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट्स ने स्टार्टअप के लिए जीता पांच हजार डॉलर का इनाम
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
आईआईटी बीएचयू में स्टाभर्टअप वीकेंड कार्यक्रम में मंदिरों से निकलने वाले फूल और अन्ये द्रव्योंऔ से पूर्ण जैविक खाद बनाने की तकनीक को प्रथम पुरस्कागर के लिए चुना गया है। इस तकनीक को इजाद करने वाली आईआईटी की टीम को उच्चक तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए पांच हजार डॉलर का पुरस्कादर मिलेगा। कार्यक्रम में स्कूलों और कॉलेजों के 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें कई और मॉडल पेश हुए।