इस अनूठे तरीके से किसानो के लिए पानी की समस्या को सुलझा रहा है हैदराबाद स्टार्टअप
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
बतौर ऑन्त्रप्रन्योर देश के किसानों की मदद के लिए हैदराबाद के स्टार्टअप की शुरुआत करने वाले एक सत्या रघु वी. मोकपती का कहना है की 'ग्रीनहाउस इन अ बॉक्स' (जीआईबी) सॉल्यूशन से पानी की समस्या से लड़ा जा सकता है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया मॉडल के इस्तेमाल के लिए सरकारी सब्सिडी की भी ज़रूरत नहीं पड़ती। अगर सरकार अपनी ओर से मदद बढ़ाती है तो इस तरह के सॉल्यूशन को और भी बड़े वर्ग तक पहुंचाना संभव होगा।