ऑनलाइन होम इंटीरियर डिजाइन प्लेटफॉर्म होमलेन ने 50 मिलियन डॉलर जुटाए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Sourcing hardware
होमलेन ने कहा कि उसने आईआईएफएल एएमसी के लेट स्टेज टेक फंड, ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड और स्ट्राइड वेंचर्स के नेतृत्व में सीरीज ई राउंड में 50 मिलियन डॉलर जुटाए। इस दौर में मौजूदा निवेशकों पिडिलाइट, इवॉल्वेंस, नुवेंचर्स, सिकोइया और एक्सेल ने भी भाग लिया। पिछले सात वर्षों में, होमलेन ने 104 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए। कंपनी रणनीतिक विस्तार और प्रौद्योगिकी को बढ़ाने के लिए धन इस्तेमाल करेगी।