बेंगलुरु और दिल्ली में स्टार्ट-अप निवेश की संख्या सबसे अधिक
Shortpedia
Content TeamImage Credit: flickr
US वेंचर कैपिटल एंड स्टार्टअप डाटाबेस सीबी इनसाइट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 2014 से नई दिल्ली और बेंगलुरु ने विभिन्न स्टार्ट-अप में $ 100 मिलियन से अधिक का निवेश किया है। रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में तेल अवीव या बोस्टन के कई शहर हैं जिन्हें स्टार्ट-अप हब के रूप में बुलाया जा सकता है. जिसमे दिल्ली और बेंगलुरू स्टार्टअप निवेश में सबसे टॉप पर है। हाल ही में फ्लिपकार्ट-वॉलमार्ट भी नए निवेशकों को आकर्षित कर रहा है।