सरकार ने जारी किया एनडीटीएसपी का मसौदा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Economic Times
सरकार ने नेशनल डीप टेक स्टार्टअप पॉलिसी (एनडीटीएसपी) का मसौदा जारी किया है। मसौदे में अनुकूल परिस्थिति तंत्र बनाने के लिए नौ सूत्री कार्यक्रमों का उल्लेख है। डीप टेक स्टार्टअप में वैज्ञानिक-इंजीनियरिंग प्रगति पर आधारित प्रारंभिक चरण की प्रौद्योगिकियां शामिल हैं। सरकार ने सोमवार को मसौदा जारी किया है। प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय द्वारा जारी एनडीटीएसपी मसौदे में जनता से टिप्पणियां मांगी गई हैं, जिसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर है।