चीन के भारतीय कंपनियों में निवेश पर भारत सरकार सख्त, निवेश की कड़ाई से जांच कराने की तैयारी
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारत-चीन के बीच उपजे सीमा विवाद के बाद भारत ने चीनी कम्पनियों के निवेश पर सख्त रुख अपना लिया है। अलीबाबा, टेंसेंट, शाओमी और स्टीडव्यू कैपिटल जैसे कई चीनी कम्पनियों ने भारत की पेटीएम, ओला, बायजू, ड्रीम11 जैसी कम्पनियों में अरबों का निवेश कर रखा है। सरकार इसपर कड़ा रुख अपनाते हुए जांच कराने की तैयारी में है। जिसके बाद अब भारतीय कम्पनियों को निवेश के नए विकल्प तलाशने होंगे।