गूगल करेगा नोब्रोकर डॉट कॉम में 40 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Tech Story
गूगल ने इंडियन प्रोप्टेक स्टार्टअप नोब्रोकर डॉट कॉम में 40 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का फैसला लिया। नोब्रोकर के को-फाउंडर अखिल गुप्ता के मुताबिक, सीरीज-ई फंडिंग राउंड में मिली इस नई फंडिंग का इस्तेमाल कंपनी वर्तमान शहरों और नए जुड़ने वाले में ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए करेगी। गूगल अब नोब्रोकर में निवेश करने वाले समूहों जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल और मुरी स्ट्रेटेजिक की लिस्ट में शामिल हुआ।