प्रोगकैप ने सीरीज़-सी फंडिंग में 40 मिलियन डॉलर जुटाए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: tech story
प्रोगकैप ने सीरीज़-सी फंडिंग में 40 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। प्रोगकैप सूक्ष्म और छोटे व्यवसायों को लोन देता है। टाइगर ग्लोबल, क्रिएशन इन्वेस्टमेंट्स और सिकोइया कैपिटल जैसे मौजूदा बैकर्स के अलावा, नए निवेशक Google ने भी प्रोगकैप में निवेश किया। दिल्ली स्थित स्टार्टअप प्रोगकैप ने अब तक 100 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए। फिलहाल इसका मूल्यांकन 600 मिलियन डॉलर है। फंडिंग का इस्तेमाल विस्तार और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए होगा।