GIC ने CRED में किया 200 मिलियन डॉलर का निवेश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: inc42
GIC ने CRED में 200 मिलियन डॉलर का निवेश किया। कंपनी की 6.5 वैल्यूएशन बिलियन डॉलर हुई। फंडिंग अक्टूबर 2021 में CRED के फंड रेजिंग अनाउंसमेंट के छह महीने से अधिक समय के बाद मिली। तब कंपनी ने 251 मिलियन डॉलर जुटाए थे। बता दें GIC भारतीय स्टार्टअप्स में एक खास निवेशक रहा है और कई स्टार्टअप्स जैसे पेमेंट गेटवे प्रमुख रेजरपे और फिनटेक दिग्गज पेटीएम में हिस्सेदारी रखता है।