फूडटेक यूनिकॉर्न Rebel Foods ने चॉकलेट ब्रांड SMOOR में हिस्सेदारी हासिल की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Startup story media
फूडटेक यूनिकॉर्न रिबेल फूड्स ने चॉकलेट ब्रांड स्मूर में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की। SMOOR का लक्ष्य वित्त वर्ष 2022-23 में 3 गुना की वृद्धि करना है। रेबेल फूड्स ने पिछले साल एक घोषणा की थी कि वह आने वाले वर्षों में कई ब्रांडों का अधिग्रहण करने और भारत और विदेशों में मौजूदा साझेदारी को बढ़ाने के लिए 150 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। SMOOR की वैल्यूएशन 50 मिलियन डॉलर हुई।