दिल्ली एनसीआई में फिटनेस का पर्याय बन रहा फिट्सो स्टार्टअप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
ऑनलाइन फिटनेस एप्लीकेशन के रुप में शुरु हुआ फिट्सो स्टार्टअप आज रनिंग, साइकिलिंग और तैराकी की ट्रेनिंग के लिए जाना जाता है। 2016 में मात्र 10 लोगों की टीम से शुरु इस स्टार्टअप का उद्देश्य लोगों को फिट रखना तथा विभिन्न खेलों में गुणवत्तापूर्ण कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराना है। वर्तमान में इससे 250 से ज्यादा लोग कार्यरत हैं और यह दिल्ली एनसीआर अपनी एक अच्छी पकड़ बना चुका है।