बंद होने वाला है फैशन स्टार्टअप Zilingo, अंदरूनी कलह और वित्तीय अनियमितताएं बनीं वजह
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
फैशन स्टार्टअप Zilingo Pte का लिक्विडेशन होने वाला है। सिंगापुर स्थित Zilingo के बोर्ड ने EY कॉरपोरेट सर्विसेज Pte को प्रोविजनल लिक्विडेटर नियुक्त किया है। गौरतलब है कि कभी ऊंची उड़ान भरने वाली यह कंपनी अंदरूनी कलह और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के बाद नीचे फिसलते चली गई है। मई में हाई-प्रोफाइल सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी 31 वर्षीय अंकिती बोस को भी कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया था।