फैशन डिजाइनिंग के छात्रों ने PPE किट से डिजाइन की खूबसूरत गरबा ड्रेस
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
गुजरात में गरबा की धूम के बीच सूरत के इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों के एक समूह ने एक खास गरबा ड्रेस डिजाइन की है। यह ड्रेस पीपीई किट के ऊपर बनाई गई है। छात्र समूह ने इसे पहनकर गरबा भी किया। इसे कोविड गरबा ड्रेस नाम दिया गया है। इसे बनाने में पॉलीप्रोपाइलीन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया, जो साउथ इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन से स्वीकृति प्राप्त है।