सीरीज बी के तहत FarMart ने हासिल किया 32 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: entrackr
FarMart ने मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया और ओमिडयार नेटवर्क इंडिया की भागीदारी के साथ, जनरल कैटलिस्ट के नेतृत्व में सीरीज बी के तहत 32 मिलियन डॉलर का निवेश हासिल किया। गुरुग्राम-मुख्यालय वाली फर्म निवेश का उपयोग देश में डिजिटल वितरण नेटवर्क के विकास और निर्यात बाजारों के साथ-साथ अनुसंधान एवं विकास के लिए करेगी। FarMart ने 600 जिलों में 60,000 से अधिक खुदरा विक्रेताओं और 20 लाख किसानों को चुना है।