x

स्टार्टअप्स की हर समस्या का वर्चुअल समाधान करेगा एचएयू का Abic

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में Abic अब स्टार्टअप्स की हर समस्या का ऑनलाइन समाधान करेगा। सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया, 'कोरोना के चलते व्यक्तिगत रूप से किसी भी स्टार्टअप्स की साइट पर फिजिकल रूप से भ्रमण कर पाना संभव नहीं है। इसलिए एबिक में चयनित इनक्यूबेटी के साथ ऑनलाइन ही मीटिंग की जाएगी। यह प्रक्रिया 25 सितम्बर तक जारी रहेगी, जिसमेें स्टार्टअप्स हिस्सा लेंगे।