Eruditus ने जुटाए 35 करोड़ डॉलर, किसी भारतीय एडटेक स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई दूसरी सबसे बड़े राशि
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Eruditus
एडटेक फर्म Eruditus ने 35 करोड़ डॉलर का इन्वेस्टमेंट हासिल किया। ये किसी भारतीय एडटेक स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई दूसरी सबसे बड़े राशि है। Eruditus सॉफ्टबैंक समर्थित कंपनी है। सीपीपीआईबी क्रेडिट इन्वेस्टमेंट इंक के जरिए कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड से ये इन्वेस्टमेंट मिला। सिंगापुर में पंजीकृत कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, 'एडटेक फर्म Eruditus दुनिया भर में विलय और अधिग्रहण के लिए पैसे का इस्तेमाल करेगी।'