इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप Lucid Motors बहुत जल्द लाएगा 500 मील फर्राटा भरने वाली Lucid Air
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप Lucid Motors बहुत जल्द इलेक्ट्रिक सेडान कार लॉन्च करेगी, जोकि फुल चार्जिंग पर 517 मील यानी 832 किलोमीटर दौड़ सकती है। कंपनी के मुताबिक, एक चार्ज पर कार 500 मील की दूरी तय कर सकती है। कार का नाम ल्यूसिड एयर है। कार 2021 की शुरुआत में लॉन्च होगी। शुरूआत में कार की कीमत 1,00,000 डॉलर होगी। फिलहाल टेस्ला की एस लॉन्ग रेंज प्लस ही 400 मील की दूरी तय करती है।