आ गई कोरोना टेस्टिंग की बेहद सस्ती किट, 15 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
देश में बेहद सस्ती Rapid Antigen Test Kit विकसित की गई। इसे मुंबई के स्टार्टअप ने आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर तैयार किया है। स्टार्टअप पतंजलि फार्मा ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत डीएसटी की मदद से बनाई इस किट से जांच का खर्च 100 रुपये आता है और 10 से 15 मिनट में ही रिपोर्ट मिल जाती है। करीब 9 महीनों के भीतर ये किट बनाई गई है।