दावा: स्टार्टअप थरमैसेंस ने बनाया 99.99% कोरोना वायरस को मारने में सक्षम फेस मास्क!
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
स्टार्टअप थरमैसेंस ने हालिया दावा किया कि कंपनी ने एक ऐसा फेस मास्क बनाया है; जो कोरोना को रोकने के साथ-साथ उसका खात्मा भी करेगा। इसे अमेरिकी प्रयोगशाला और भारतीय प्रयोगशाला ने हरी झंडी दिखाई है। मास्क की फैब्रिक में नैनोटेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ। फैब्रिक 5 मिनट में 93% और घंटेभर में 99.99% वायरस को मार देती है। मास्क 150 से ज्यादा सामान्य धुलाई सहने में सक्षम है। इसकी कीमत 300-500 रुपए के बीच होगी।