चीनी स्टार्टअप ने बनाया स्मार्ट गॉगल्स, कोरोना संक्रमित की करेगा पहचान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
चीनी स्टार्टअप कंपनी रोकिड ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक खास थर्मल इमेजिंग गॉगल्स बनाया है।इसकी मदद से कोरोना संक्रमित लोगों को स्कैन किया जा सकता है। इस थर्मल ग्लास में एक इन्फ्रारेड सेंसर लगा है, जो दो से तीन मीटर के दायरे में मौजूद किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ढूंढ लेता है। साथ ही ये दो मिनट के अंदर 200 लोगों के तापमान का पता लगा सकता है।