यूनिकॉर्न बनने के लिए ऐप 'अपना' ने जुटाए 100 मिलियन डॉलर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: entrackr
नौकरी दिलाने में मददगार ऐप 'अपना' ने कहा कि उसने मौजूदा निवेशक टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के नेतृत्व में अपने सीरीज सी दौर में 1.1 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर 100 मिलियन डॉलर जुटाए हैं, जिससे 'अपना' प्रतिष्ठित यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल करने वाले सबसे तेज स्टार्टअप में से एक बना है। बता दें इसे उल्लू वेंचर्स, इनसाइट पार्टनर्स, सिकोइया कैपिटल इंडिया, मावेरिक वेंचर्स और जीएसवी वेंचर्स से निवेश मिला है।