जल की बर्बादी से बचने के लिए भरवाया जा रहा शपथ पत्र, यहाँ खुला पहला वाटर बैंक
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
काशी में शुद्ध पेयजल के संकट को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और विशाल भारत संस्थान की ओर से शक्कर तालाब मोहल्ले में पानी बैंक खोला गया है। बैंक में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है। खबर के अनुसार वाटर बैंक में आने वालों को रोजाना 20 से 80 लीटर शुद्ध जल निशुल्क मुहैया कराया जाएगा और यहां पर आने वालों को जल की बर्बादी ना करने की शपथ भी दिलाई जा रही है|