एग्रीटेक स्टार्टअप ग्रामोफोन ने 75 करोड़ रुपये जुटाए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: vccircle
Z3 पार्टनर्स के नेतृत्व में इंदौर स्थित एग्रीटेक स्टार्टअप ग्रामोफोन ने सीरीज बी फंडिंग राउंड के तहत 75 करोड़ रुपये जुटाए। इस दौरान मौजूदा निवेशकों इंफोएज, आशा इम्पैक्ट और सियाना कैपिटल की भागीदारी भी देखी गई। नए निवेशकों में सनराइज ग्रुप के अमित शर्मा, वेरिटी के सुमीत कंवर और चोना फैमिली ऑफिस (हैवमोर ग्रुप) शामिल हैं। स्टार्टअप का लक्ष्य प्लेटफॉर्म को दोगुना करने के लिए धन का उपयोग करना है।