स्टार्टअप के मामले में भारत को टॉप 3 में पहुंचाना है हमारा लक्ष्य- एडीआईएफ
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
डिजिटल स्टार्टअप थिंकटैंक एडीआईएफ के सीईओ सिजो कुरुविला जॉर्ज ने हालिया कहा कि- 'अगर हम आकार में तीसरे नंबर पर हैं, तो रैंकिंग में भी तीसरे स्थान पर रहने का लक्ष्य तय करें। हमारी संस्था ने भारतीय स्टार्टअप परिवेश को 2030 तक वैश्विक स्तर पर शीर्ष 3 में शामिल करने की योजना बनाई है। इसके लिए ज्ञान का आधार बढ़ाना, सहयोग में वृद्धि और नीतिगत ढांचे की स्थापना अहम है।'