130 स्टार्टअप्स में से 50% ने पाया यूनिकॉर्न स्टेट्स
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: lgt
देश में स्टार्टअप्स के लिए माहौल पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा हुआ है। आयरन पिलर इंवेस्टमेंट फंड की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक 130 स्टार्टअप्स यूनिकॉर्न स्टेटस पा चुकी और इनमें से 50% ने यह उपलब्धि 5 साल से भी कम में हासिल कर ली है। 2021 में कुल 53 स्टार्टअप्स को यूनिकॉर्न का स्टेटस मिला और इनमें से 28 ऐसी थीं जो 2021 में ही बनीं।