स्टार्टअप बिजनेस पर लॉकडाउन की मार, 38% स्टार्टअप का फंड खत्म
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
हालिया हुए एक सर्वे के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण कारोबार बंद रहने से 38% स्टार्टअप का फंड खत्म हुआ इसके अलावा 30% के पास 3 महीने की नकदी बची है। लोकलसर्किल के एक सर्वे के मुताबिक 16% ऐसी संस्थाओं ने कहा है कि उनके पास अधिकतम 6 महीने की नकदी बची है। सर्वे में 8,400 से अधिक स्टार्टअप, एसएमई और उद्यमों के 28,000 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी राय दी।