3 बार नासा का ऑफर ठुकरा चुका है 19 वर्षीय भारतीय साइंटिस्ट गोपाल
Gaurav Kumar
News Editor
Image Credit: Shortpedia
बिहार के भागलपुर निवासी 19 वर्षीय युवा साइंटिस्ट गोपाल इस बार अबुधाबी में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े साइंस फेयर में चीफ स्पीकर होंगे। गोपाल देश की सेवा करना चाहतें है, इसलिए अबतक 3 बार नासा का ऑफर ठुकरा चुके हैं। गोपाल ने पेपर बायो सेल, गोपोनियम एलोय, सोलर माइल जैसे कई अविष्कार किए हैं। बता दें उन्होंने देश के 100 बच्चों को मदद देने का फैसला किया है।