भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द, UWW के बैनर तले खेलेंगे पहलवान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
UWW ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द की। दरअसल, UWW ने कुश्ती संघ से कहा था कि अगर 15 जुलाई तक फेडरेशन के चुनाव नहीं हुए तो मेंबरशिप सस्पेंड कर दी जाएगी। इसके बाद भारतीय पहलवान अब 16 से 22 सितंबर के बीच सर्बिया में होने वाली मेंस वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय झंडे के तले नहीं खेल पाएंगे। अब भारतीय पहलवानों को UWW के बैनर तले खेलना होगा।