x

पहलवान अमन शेहरावत ने 10 घंटे में घटाया 4.6 किलो वजन

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

भारतीय पहलवान अमन शेहरावत ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में भारत के लिए कांस्य पदक जीता। सेमीफाइनल के बाद अमन का वजन 61.5 किलोग्राम था, जो निर्धारित सीमा से 4.6 किलोग्राम अधिक था। विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद अमन के बढ़े हुए वजन ने उनकी और उनके कोच की चिंता बढ़ा दी थी। हालांकि, इस पलवान ने कड़ी मेहनत करके महज 10 घंटे के भीतर ही 4.6 किलो वजन कम कर लिया था।